PRP Therapy For Hair Regrowth: आपके झड़े हुए बाल को उगा सकती है ये थेरेपी, जानें कैसे!

Spread the love

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में गलत खान-पान, धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से बुजुर्ग हो या युवा, महिला हो या पुरुष सभी में बालों के झड़ने की समस्या आम होते जा रही है। इसके साथ ही कई लोगों को जेनेटिक, डिप्रेशन, बालों की अच्छे से देखभाल न करना, कई तरह की दवाएं और उनका सही इलाज ना कराना भी बाल झड़ने का मुख्य कारण हो सकता है।

साथ ही इस समस्या को रोकने के लिए बहुत सारे उपाय मौजूद है। लेकिन पीआरपी ट्रीटमेंट हाल ही में इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एक नया तरीका है। इसी समस्या को निपटाने के लिए मशहूर स्किन रोग विषेशज्ञ dr.animesh_ms ने इंस्टाग्राम Team Surgeryonline Official पर एक वीडियो को साझा किया है।

जिसमें दिखाया गया है कि कैसे (PRP Therapy For Hair Regrowth) पीआरपी ट्रीटमेंट यानी कि प्लेटलेट्स रिच प्लाज़्मा ट्रीटमेंट के तहत इलाज किया जा रहा है। साथ ही वीडियो में बताया जा रहा है कि इस इलाज को कराने से मरीज को किसी भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं देखा गया है।

PRP therapy complete procedure! For hair regrowth

यहां देखिए पीआरपी थेरेपी का वीडियो:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *