पटना/दीपक कुमार
जनसँख्या नियंत्रण के प्रयासों में परिवार नियोजन की भूमिका अहम् मानी जाती है. शहरी क्षेत्रों में भी लोगों को परिवार नियोजन का साधनों के बारे में और जागरूक करने की जरुरत महसूस की जा रही है. इसी क्रम में राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रांगन में पटना के शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिला स्वास्थ्य समिति एवं पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में पटना शहरी क्षेत्र की सभी 58 कार्यरत आशा ने भाग लिया. कार्यशाला में विरंची संस्था की तरफ से निखिल कुमार, ममता कुमारी, अंजू कुमारी एवं अलोक कुमार ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई.
आश्विन पोर्टल पर कार्य अपलोड करने के दिए गए निर्देश:
कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुआ स्टेट हेड, आशा सेल, प्रणय कुमार ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता हर महीने की 5 तारीख तक आश्विन पोर्टल पर पिछले महीने किये गए कार्यों का स्पष्ट एवं सही विवरण अपलोड किया करें. इससे उनके द्वारा किये गए कार्यों का भुगतान ससमय किया जा सकेगा.
उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से पोर्टल में अपने कार्यों को अपलोड करने के तरीकों के बारे में पुछा और सही तरीके के बारे में उन्हें बताया. स्टेट हेड, आशा सेल ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के लिए कुल 64 कार्य निर्धारित किये गए हैं जिन्हें नियमित अथवा समय समय पर करना होता है.
आशा कार्यकर्ता हैं समुदाय तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की धुरी:
आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पियूष रंजन ने कहा कि आशा कार्यकर्ता समुदाय तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की धुरी हैं. इनका समय समय पर उन्मुखीकरण होने से परिवार नियोजन कार्यक्रम को और गति मिलेगी.
आश्विन पोर्टल पर कार्य अपलोड करने के दिए गए निर्देश:
कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार प्रीति सिंह ने बताया कि पटना के शहरी क्षेत्र में भी परिवन नियोजन के साधनों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरुरत है. स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में घर घर जाकर समुदाय से चर्चा कर साधनों के फायदों को साझा करने से परिवार नियोजन कार्यक्रम को बल मिलेगा और लोग छोटे एवं सीमित परिवार के फायदों को समझेंगे. प्रीत ने बताया कि “छोटा परिवार, सुखी परिवार” के संदेश को घर घर पहुँचाने की जरुरत है.
वही कार्यशाला में पीएसआई इंडिया की तरफ से वरीय प्रबंधक, विवेक मालवीय एवं प्रबंधक, कार्यक्रम संचालन, ज्योति कुमारी उपस्थित रहे. इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य समिति एवं पीएसआई इंडिया के सहयोग से पटना शहरी क्षेत्र में कार्यरत 120 एएनएम का भी दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला कल बुधवार से शुरू किया जायेगा।